हमारे बॉलीवुड में कई ऐसे अभिनेता और गायक हैं जिनके चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैंl इतना ही नहीं जब बॉलीवुड का कोई अभिनेता या गायक किसी दुसरे देश जाता है तो वहां के लोग दिल से उनका स्वागत करते हैंl ऐसे ही जब कोई हॉलीवुड का कलाकार अपने देश भारत आता है तो यहाँ के लोग भी उनका स्वागत दिल खोलकर करते हैंl लेकिन फ़िल्मी जगत से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जायेंगेl इस खबर के सामने आते ही पूरा हॉलीवुड और बॉलीवुड सदमे में हैl
लगता है कि हमारे फ़िल्मी जगत का ये दौर बेहद खराब चल रहा हैl ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ समय से लगातार किसी-ना-किसी सेलिब्रिटी की आत्महत्या की खबरें आ रही हैंl जिससे पूरे फ़िल्मी जगत के साथ-साथ उन कलाकारों के फैन्स के बीच भी दुख का माहौल हैl हालहि में एक और कलाकार की आत्महत्या की खबर आने के बाद ना केवल हॉलीवुड में नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी दुख का माहौल हैl
आपको बता दें कि इस बार ये दुखद खबर हॉलीवुड से आई है, हॉलीवुड में पोपुलर रॉक बैंड ‘लिंकिन पार्क’ के लीड सिंगर चेस्टर बैनिंगटन की मौत हो गई हैl आपको बता दें कि इस खबर के आने के बाद हॉलीवुड के कलाकार हैरान हैंl आपको बता दें कि इस खबर के बाद भारत में चेस्टर के जो फैन्स हैं वो भी बहुत हैरान हैंl बता दें कि भारत में भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो चेस्टर की सिंगिंग के फैन हैl इस खबर की जानकारी जब उन्हें मिली तो वो भी दंग रह गएl उनके चाहने वाले करोड़ो लोगों को इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा हैl
हॉलीवुड के मशहूर पॉप सिंगर चेस्टर के बारे में लोगों का कहना है कि उनके बेहतरीन काम और उनकी सिंगिंग को वो कभी नहीं भुला पाएंगे और साथ ही उनके गाय हुए गीतों को हमेशा अपने दिलों में संभालकर रखेंगेl चेस्टर के बारे में जो बात हम आपको बताने जा रहे हैं उसके बारे में जानकार आप हैरान रह जायेंगेl बता दें कि इस गायक चेस्टर ने सात सुपरहिट स्टूडियो एलबम्स निकाले थेl चेस्टर की सभी एल्बम सुपरहिट रही थीl लेकिन चेस्टर की एक एल्बम ऐसी थी जिसके गाने आज भी लोग खूब सुनते हैंl आपको बता दें कि चेस्टर की ‘लिंकिन पार्क’ बैंड के डेब्यू एल्बम ‘हाइब्रिड थ्योरी’ की 1 करोड़ कॉपी बिकी थीl
इस तरह के बहुत कम ऐसे कलाकार होते हैं जो लोगों के दिल में अपनी जगह बना पाते हैंl अगर हम अपने बॉलीवुड के बारे में बात करें तो हमारे भारत में भी कई ऐसे गयाक थे और हैं जिनके गाय हुए गीतों को शायद ही कोई कभी भूला पाएl आशा भोसले, लता मंगेशकर और आर डी वरमन जैसे कई ऐसे गायकों ने हमारे बॉलीवुड को कई ऐसे सदाबहार गीत दिए हैं जिनको सुनकर लोग अभी भी मनोरंजन करते हैंl इतना ही नहीं संगीत की जब बात की जाती है तो उसके गायाक के धर्म या मुल्क के बारे में बात नहीं की जातीl