इस शमशान घाट पर मृत व्यक्ति को पहुँचने के बाद सचमुच में मिलेगा सितारों के पास जाने का रास्ता, ना माने तो एक बार खुद इस घाट की तस्वीर ज़रूर देखें

156
Share on Facebook
Tweet on Twitter

बचपन की कहानियों में आपने कई बार सुना होगा की इंसान मरने के बाद सितारा बन जाता है l सितारों को लेकर यह कहानी काफी प्रचलित है l दुनिया में ऐसी कई जगह है जहाँ लोगों को मानना है की मरने के बाद हम सितारे ही बनते है l अब शमशान घाट पर भी ऐसा ही इंतज़ाम होने जा रहा है जिसके बाद, हम-आप ज़िन्दगी के ख़त्म के बाद अब सचमुच में सितारों के पास पहुंचेंगे l अपने साधन से नहीं, खुद शमशान घाट ऐसा इंतज़ाम करेगा जिसमे आपको उड़ान भरकर सीधा सितारों पर पहुँचाया जाएगा l

source

 

दरअसल, गुजरात के बारडोली में एक ऐसा शमशान तैयार हुआ है जो एयरपोर्ट की थीम पर बना है l इसमें एक हवाई यात्रा है भी है जिसका नाम है- अंतिम उड़ान मोक्ष यात्रा l इस शमशान घाट में हवाई जहाज़ के दो बड़े रेप्लिका तैयार किये गए है l इसका मकसद यही है की, आपने कई बार यह सुना होगा की फला शख्स हवाई जहाज़ में उड़कर भगवान् के पास चला गया है l बस, इसी बात को ध्यान में रखते हुए बारडौली में एक शमशान घाट तैयार किया गया है जिसकी थीम है, एअरपोर्ट l

source

इस शमशान घाट के बारे में एक सबसे अनोखी बात यह है की जब कोई बॉडी अंतिम संस्कार के लिए यहाँ पहुंचाई जाएगी, तो एअरपोर्ट की तरह अनाउंसमेंट होगी l अनाउंसमेंट कर यह बताया जायेगा की किस गेट से प्रवेश होगा l इस घाट पर उस इंसान के परिवार को सांत्वना देने और धांढस बंधाने के लिए इंतज़ाम किये गए है l आइएमगुजरात.कॉम से बात करने शमशान के अध्यक्ष सोमाभाई पटेल ने बताया की, ‘मिन्ढोला नदी के किनारे स्थित यह शमशान घाट मोक्ष एअरपोर्ट में तब्दील हो गया है l बारडोली के लोग इसे शमशान घाट नही बल्कि मोक्ष एअरपोर्ट के रूप में देखेंगे l शमशान शब्द काफी कटु है, यही वजह है की इसे अंतिम उड़ान मोक्ष एअरपोर्ट का नाम दिया गया है l’

इस शमशान घाट में पांच चिता स्थल बनाए गए है, जिनमे से तीन में इलेक्ट्रिक मशीनों से दाह संस्कार किया जाएगा l जैसे ही शव को जलाया जाता है, हवाई जहाज़ की तरह आवाज़ आती है l इस शमशान घाट में शवों के अंतिम संस्कार के लिए 40 गाँवों के लोग आते है l पिछले एक वर्ष से इस एअरपोर्ट को मोक्ष एअरपोर्ट के रूप में बदलने की कोशिश की जा रही है l

source
Loading...
Loading...