प्रधानमंत्री मोदी एक आकर्षक व्यक्तित्व के नेता है l पुरे भारत वर्ष में शायद वही सबसे प्रसिद्ध राजनेता है l उनसे मिलने की चाह रखने वालों की लम्बी फेहरिस्त पुरे देश है l उनके बारे में कहा जाता है की वह मिलते ही हर किसी को अपना बना लेते है l ऐसा ही एक वाकया तब हुआ जब एक बुजुर्ग महिला नरेन्द्र मोदी से मिली l मिलते ही उन्होंने उनसे कुछ ऐसा सवाल कर दिया जिससे खुद मोदी भी मजबूर हो गए की इसका क्या जवाब दूं l लेकिन मोदी ने उस महिला को जवाब दिया और कहा “अब जाओ भी अम्मा” l
दरअसल, हुआ कुछ यूँ की महीने पहले पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगो को फायदा हुआ है उनको अपने हाथों से सर्टिफिकेट बांटा था l इसी लिस्ट में एक बुजुर्ग महिला रामरती का नाम शामिल था l यह समारोह लखनऊ के डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आयोजित किया गया था l इसी समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शिरकत की थी l जब लोगों को सर्टिफिकेट बांटने की बारी आई तब मोदी ने सभी को एक लाइन से सर्टिफिकेट बांटे l इसी बीच रामरती भी स्टेज पर पहुंची l सर्टिफिकेट मिलने के बाद रामरती ने मोदी के कान में कुछ ऐसा कहा जिससे वो भी आश्चर्यचकित रह गए l
रामरती जब स्टेज पर सर्टिफिकेट लेने के लिए पहुंची और उन्होंने मोदी से मिलकर जो कहा उसे देख वहा खड़े सभी लोग हैरान रह गए थे l बुज़ुर्ग लोग शिष्टाचार की कितने पक्के होते है ये तो सभी जानते है l रामरती जब अपना सर्टिफिकेट लेने पहुंची तो उन्होंने मोदी से कहा “आपने मुझे घर दिया है, इसीलिए अब आपको मेरे बेटे की शादी में आना होगा ‘ l ये बात उस महिला ने मोदी से कई बार कही जिसके बाद उन्हें अंत में जवाब में हाथ जोड़कर कहना ही पडा ‘अब जाओ भी अम्मा’ l
प्रधानमंत्री मोदी के दिमाग में यह वाकया ऐसा बैठ गया की जब वे भाषण देने आए तब भी उन्होंने उस बुजुर्ग महिला रामरती का ज़िक्र किया और कहा की, वह महिला जिसे मैंने अभी-अभी घर मिल जाने का सर्टिफिकेट दिया है, उसने मुझे अपने बेटे की शादी में आने का निमंत्रण दिया है l उन्होंने आगे बोलते हुए कहा की वह इस भावपूर्ण शिष्टाचार का सम्मान भी करते है l पीएम मोदी की हमेशा से ही ये खासियत रही है की वह हर किसी को अपना बना लेते है इसीलिए सभी लोग उनसे खुलकर बात कर पाते है जैसे रामरती ने की है l