भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस समय पूरी दुनिया कायल है| उनके बोलने का तरीका तो सबको उन्हें सुनने को मजबूर कर देता है| नरेन्द्र मोदी की दाढ़ी और बाल के स्टाइल भी लोगो कि काफी पसनद आते है| 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान तो मोदी जिस जैकेट को पहनते है उस जैकेट लोगो को काफी पसंद आई यहाँ तक कि लोगो ने उस जैकेट का नाम भी मोदी जैकेट रख दिया था और उस समय उसकी डिमांड भी खूब बढ़ गयी थी|
हम आज को बताने जा रहे है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जब मोदी चुनाव प्रचार के मकसद से एक टीवी प्रोग्राम में इंटरव्यू के लिए गये थे तो एक लड़की ने मोदी से एक ऐसा सवाल पुछा जिसे सुनकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गयी और मोदी का जवाब सुनकर तो हर कोई ठहाका लगाने लगा| दरअसल मोदी के अनुसार वो अपने लिए किसी फैशन डिज़ाइनर को नही रखते लेकिन उनके कपडे किसी बड़े डिज़ाइनर के द्वारा डिज़ाइन किये हुए ही लगते है|
दरअसल एक इंटरव्यू में जब एक लड़की ने पुछा कि आपके कपडे बहुत स्टाइलिश होते है आपका डिज़ाइनर कौन है? इस सवाल को सुनते ही मोदी हँसने लगे और वहां मौजूद हर कोई हँसने लगा| फिर मोदी इस सवाल का जो जवाब दिया उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया|नीचे आप वीडियो में देख सकते है कि मोदी ने इस सवाल के जवाब में क्या कहा? आप को बता दे कि एक बार फिर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है|
दरअसल मोदी के स्टाइल का हर कोई कायल है चाहे उनकी दिनचर्या के बारे, उनके काम करने के तरीके, उनका व्यवहार, लोगो से मिलने की लालसा, उनक कपडे के बहुत लोग दीवाने है| कहा तो यह भी जाता है कि मोदी के काम करने के तरीके और बोलने के स्टाइल का उनके विरोधी भी कायल है| मोदी को फॉलो करने वालो की संख्या भी करोडो में है| मोदी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है|