लाल कृष्ण आडवाणी बने ट्विटर ट्रोलिंग का शिकार, राष्ट्रपति ना बनने पर लोगों ने छिड़का जख्मों पर नमक

71
Share on Facebook
Tweet on Twitter

भारतीय जनता पार्टी के भीष्म पितामह लाल कृष्ण आडवाणी एक वक़्त में पार्टी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार थे l पार्टी चुनाव में हारी और समय बीतता गया l पांच साल बाद जब दोबारा चुनाव का वक़्त आया तब पार्टी ने उन्हें किनारे कर नरेन्द्र मोदी को अपना प्रधान मंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया l तब ऐसा लगा की शायद आडवाणी का अब प्रधान मंत्री बनने का सपना कभी पूरा न हो पाए, लेकिन चुनाव में धमाकेदार जीत के बाद आडवाणी के लिए आशा की किरण बनकर आई भावी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी l प्रेस, पार्टी और आम जनता के बीच ये बाते होने लगी की शायद भाजपा आडवाणी को 2017 में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित करेगी l लेकिन ऐसा नही हुआ और रामनाथ कोविंद बन गए भाजपा के राष्ट्रपति उम्मीदवार l

आम जनता भाजपा की इस उम्मीदवारी को लेकर चौंक गयी थी और लाल कृष्ण आडवाणी के उम्मीदवार न बनाए जाने के कारण के कई कयास लगाये जा रहे थे l लेकिन इसके पीछे का कारण का पता किसी को नही चला l 17 जुलाई को जब राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही थी तब लाल कृष्ण आडवाणी भी अपना वोट डालने आये थे l इसी वक़्त की ली गयी तस्वीर को सोशल मीडिया पर मेमेज बनाकर वायरल किआ जा रहा है l ये तस्वीर आडवाणी और राष्ट्रपति उम्मीदवार का मज़ाक बना रही है और काफी हास्यास्पद भी है l

दरअसल, लाल कृष्ण आडवाणी की ये तस्वीर जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है, उसके पीछे का कारण ही यही है की आडवाणी और बैलट पेपर इतने करीब होकर भी एक दुसरे से बहुत दूर है l बैलट पेपर यानी राष्ट्रपति पद और उसी में अपना वोट डालते हुए आडवाणी जी l अब जैसे ही लोगों के हाथ में ये तस्वीर लगी तो उन्होंने इसपर मेमेज़ बनाना शुरू कर दिया l

ऐसे ही एक मेमेज़ में आडवाणी जी को ‘प्रेमी’ कहा गया है, राष्ट्रपति पद को उनकी ‘प्रेमिका’ और रामनाथ कोविंद को ‘दूल्हा’ l यह मेमे दर्शाता है कि कैसे आडवाणी जी अपनी ही प्रेमिका की शादी में ‘101’ रूपए का लिफाफा यानी अपना वोट बैलट बॉक्स में डाल रहे है l आडवाणी जी और उनपर बने इन मेमेज़ का मकसद सिर्फ थोडा मज़ाक करना है l इसका किसी को ठेस पहुँचाने के मकसद से नही बनाया गया है l वैसे राष्ट्रपति चुनाव का नतीजा 20 जुलाई को सामने आएगा और अगर आंकड़ो को देखा जाए तो रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति बनना लगभग तय है l

Loading...
Loading...