भारत को समुद्र में घेरने के लिए चीन और पाकिस्तान ने बिछाया ऐसा जाल कि मोदी भी है…?

1050
Share on Facebook
Tweet on Twitter

हालहि में चीन और पाकिस्तान की शर्मनाक हरकते दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है l एक तरफ पाकिस्तान जहाँ भारत को हानि पहुँचाने के लिए आपने आतंकियों को भेज रहा है वहीँ दूसरी तरफ एक चीन ने तो हद ही कर दी है कुछ समय पहले तो भारत को संरक्षण देने की बात कर रहा था लेकिन वही चीन भारत में घुसपैठ कर रहा है l चीन और भारत के बीच तिब्बत को लेकर तो विवाद चल ही रहा था लेकिन अब सिक्किम के डोकलाम को लेकर भी चीन ने अपनी सेना बॉर्डर पर तैनात कर दी है l

source

हैरान करने वाली बात तो ये है कि अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों के जोर-जबरदस्ती से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, फिर भी चीनी मीडिया आए दिन भारतीयों को नसीहत दे रही है कि भारत पीछे हट जाए वरना  इसके अंजाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए l पहले भी सुनने में आ रहा था कि पाकिस्तान का सबसे बड़ा मित्र होने के नाते चीन भारत से दुश्मनी मोल ले रहा है l क्योंकि चीन नहीं चाहता कि पाक पर कोई देश किसी भी तरह कि टिप्पणी करे क्योंकि पाक चीन से ही सबसे ज्यादा हथियार खरीदता है l

source

कुछ समय पहले डोकलाम के बढ़ते को लेकर चीन के विशेषज्ञों ने कहा था, कि चीन तब तक अपनी सेना का पीछे हटने के आदेश नहीं देगा जबकि भारत के प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार के मंत्री लगातार देश की जनता को विश्वास दिलाने में लगे हुए है और कह रहे है कि पाकिस्तान और चीन की इन शर्मनाक हरकतों से किसी भी भारतीय को घबराने की जरूरत नहीं है l पीएम मोदी ने साफ शब्दों में भारतीयों को दिलासा दिला रहे है कि वह दुश्मनों के साथ कोई नरमी नहीं बरतेंगे, उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा l

source

आखिर किन खतरनाक मंसूबो को अंजाम देने का प्लान बना रहे है चीन और पाक 

अमरनाथ में बड़ा आतंकी हमला कराने के बाद पाकिस्तान अब चीन के साथ नई योजना बना रहा है ताकि मिलकर भारत पर कब्जा किया जा सके l लेकिन पहले के हालात और अब के हालतों में बहुत बड़ा अंतर है l इस बात में कोई दो राय नहीं है कि चीन की नौसैनिक क्षमता भारत के मुकाबले ज्यादा है जो भारत के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन सकता है l लेकिन पाकिस्‍तान ने भी बीजिंग को 8 एडवांस डीजल इलेक्ट्रिक सबमरीन बनाने को कहा है l ताकि वह उनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर सके l

चीन की  हरकतों को मुहंतोड़ जबाब देने के लिए साथ आये अमेरिका भारत और जापान 

हिन्द महासागर में चीन को मुहंतोड़ जबाब देंने के लिए भारत ने फ्रांस से तीन और पनडुब्बी खरीदने का फैसला किया हैl   रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक भारत की छह सबमरीन मझगांव के डॉक पर खड़ी तैनात है और छह न्यू जनरेशन स्टील्थ सबमरीन के लिए अगले साल तक टेंडर जारी किए जाएंगे l जापान और अमेरिका ने भी भारत के साथ मिलकर हिन्द महासागर में युद्ध अभ्यास किया जिसको लेकर चीन में हडकंप सा मच गया है वहां की मीडिया बोखला गई है और लगातार भारत को धमकी भी दे रही है और जापान में भी चीन घुसपैठ की लगातार कोशिश करने में लगा हुआ है l

source

आखिर कितनी ताकतवर है भारत की नौसेना

अगर देखा जाए तो भारत के पास अभी 13 पारंपरिक डीजल इलेक्ट्रिक सबमरीन हैं जिनमे से दस सबमरीन 25 साल पुरानी है जिनका ज्यादा प्रयोग नहीं किया गया है उनके पुरजो में जंग भी लगा हुआ है l एक तरफ जहाँ आईएनएस चक्र रूस से लीज पर लिया गया है. यह भी परमाणु क्षमता से लैस नहीं है तो वहीँ दूसरी तरफ चीन के पास 51 सामान्‍य और 5 न्यूक्लियर सबमरीन हैं, और चीन 5 नए जेआईएन क्लास की न्यूक्लियर सबमरीन अपने बेड़े में शामिल करने जा रहा है जिनमें लगभग 700 किलोमीटर तक मार करने वाली जेएल-2 मिसाइल भी तैनात हैं l

Loading...
Loading...