चीन की बढती जा रही दादागिरी का मुंहतोड़ जबाब देने के लिए एक साथ आये ये तीन बड़े देश जिसके बाद…

2984
Share on Facebook
Tweet on Twitter

चीन में जैसे जैसे आधुनिक टेक्नोलॉजी का विस्तार हो रहा है वैसे वैसे वह उनका गलत प्रयोग करके दुसरे देशो पर अपनी दादागिरी कर रहा है, चीन और भारत के बीच हमेशा से ही तिब्बत को लेकर विवाद तो था ही लेकिन अब चीन ने सिक्किम के डोकलाम की सीमा पर अपनी सेना को तैनात कर दिया है l भारत में घुसपैठ करना शुरू कर दिया हैl लेकिन भारत की मित्रता निति के अनुसार भारत के पीएम मोदी ने इस विवाद को सुझाने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को चीन भेजने की तैयारी कर रहे हैl

source

आपको बता दे कि कुछ समय पहले चीन के राष्ट्रपति ने भारत का दौरा भी किया था, जिसमें ” हिंदी चीनी भाई भाई” के नारे को सबसे ज्यादा बढ़ावा दिया था l लेकिन चीन ने भी शायद अपने मित्र देश पाकिस्तान की रणनीति अपना ली है जिसका मकसद ही होता है आतंकवाद को दुसरे देशो में फैलाना l लेकिन अब बस बहुत हुआ, अब चीन की दादागिरी को भारत अब ओर नहीं सहेगा l क्योंकि अब भारत के साथ एक नहीं बल्कि दुनिया की दो सबसे बड़ी शक्तियां साथ है l अब भारत के साथ चीन के गंदे इरादों को रोकने के लिए अमेरिका के साथ जापान भी शामिल हो गया है l

source

इसके चलते भारत जापान और अमेरिका की सेना ने हिन्द महासागर में मिलकर युद्ध अभ्यास कर जिसके समुन्द्र में चीन की बड़ती जा रही दादगिरी के खिलाफ एक बड़ी चुनौती के रूप में भी देखा जा रहा है l एक तरफ जहाँ दक्षिण चाइना सी के बाद हिंद महासागर में चीन अपना दखल बढ़ाने की कोशिश में है, ऐसे में मालाबार युद्ध अभ्यास की अहमियत और बढ़ जाती है l वही दूसरी तरफ चीन और भारत के बीच दिन प्रतिदिन के बड़ते तिब्बत विवाद ने एक नया रूप ले लिया है जिसके लेकर चीन में तिब्बत में ही युद्ध अभ्यास शुरू कर दिया है

source

तिब्बत का ये हिस्सा अरुणाचल प्रदेश की सीमा के नजदीक है और चौकाने वाली बात यह है कि चीन ने इस हिस्से में दूसरी बार युद्ध अभ्यास किया है, वही सिक्किम में अभी तक बहुत तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है l जिसमें कम से कम 30 दिनों से दोनो देशो की सेना के 350 सैनिक मानव श्रृंखला बनाकर डटे हुए हैं. दोनों देशों की सेनाओं के बीच कुछ ही मीटर का फासला है l 

कुछ दिनों पहले डोकलाम के बड़ते तनाव को लेकर चीन  के एक विशेषयज्ञ ने कहा था, कि चीन तब तक अपनी सेना का पीछे हटने के आदेश नहीं  देगा जब तक भारत अपनी सेना पीछे नहीं कर लेता है लेकिन और यह विवाद भी तभी हल हो सकता है l भारत के साथ चीन के खिलाफ अब अमेरिका जैसा दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश जिसके पास बहुत से खतनाक हथियार है सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी है वह हमारे साथ है लेकिन हाल ही में जापान ने भी भारत का साथ देने के लिए तैयार हो गया है l

Loading...
Loading...