कुमार विश्वास ने अमिताभ बच्चन की ऐसी धुलाई की, कि आज के बाद रिश्ते में बाप कहना भूल जायेंगे

5894
Share on Facebook
Tweet on Twitter

अमिताभ बच्चन ने आम आदमी पार्टी के नेता और कवी कुमार विश्वास को लीगल नोटिस भेजा है l कुमार को लीगल नोटिस भेजने की वजह अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता है l कुमार विश्वास द्वारा हरिवंश राय बच्चन की एक कविता को गाने और यूट्यूब पर अपलोड करने पर अमिताभ बच्चन ने कुमार को नोटिस भेजा l बस ये ही नहीं 9 जुलाई को अमिताभ ने कुमार विश्वास को टैग करते हुए एक ट्वीट भी किया था – “ये कॉपीराइट का उलंघन है, हमारा डिपार्टमेंट इसकी खबर लेगा” l

Source

आपको बता दें कि कुमार विश्वास ‘तर्पण’ नाम से यूट्यूब पर उपलोड करते हैं l कुमार विश्वास ने ‘नीड़ का निर्माण’ नाम से ये कविता गाई थी जो उन्होंने 8 जुलाई को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की l ये कविता अमिताभ की पिता हरी वंश राय बच्चन की है l कुमार विश्वास ने इस कविता को अपनी आवाज़  में गया है और उसे ट्वीटर पर भी शेयर किया इसी को  लेकर अमिताभ की टीम ने कुमार से पूछा की उन्होंने इस कविता से कमाए और उसकी जानकारी दें l

कुमार विश्वास ने अमिताभ बच्चन के ट्वीट का कुछ इस तरह दिया जवाब 

इसका जवाब देते हुए कुमार ने ट्वीट किया और कहा – “हर कवी परिवार से सहारा गया लेकिन आपकी तरफ से नोटिस, 32 रुपय कमाए है लीजिए भेज रहा हूँ” l नीड़ का निर्माण हरिवंश राय बच्चन की एक प्रसिद्ध कृति है। ये पद्यखंड श्री हरिवंशराय ‘बच्चन’ के सतरंगिनी नामक काव्य से है l यह उनकी आत्मकथा का दूसरा भाग है, जिसका प्रकाशन 1970 में हुआ ।

वीडियो में देखिये कि किस तरह कुमार विश्वास ने अमिताभ बच्चन को दिया है मुह तोड़ जवाब… कि इस वीडियो को देखने के बाद अब शायद ही अमिताभ बच्चन अगली बार से किसी और को इस तरह का नोटिस भेजने से पहले 10 बार सोचेंगे…

देखें वीडियो 

"Tarpan" jari rahega.भगवान पूरे विश्व में गूँजें हमारी भारती🙏🇮🇳 जय हिंद जय हिंदी

Опубліковано Dr. Kumar Vishwas 12 липня 2017 р.

आपको बता दें कि जब इस तरह का नोटिस अमिताभ बच्चन ने कुमार विश्वास को भेजा तो हर कोई कुमार विश्वास कि तारीफ करते हुए अमिताभ बच्चन कि सोशल मीडिया में जमकर धोने लगा…लोगों ने यहाँ तक कि यह भी कह डाला कि श्री हरिवंशराय बच्चन  केवल अमिताभ बच्चन के पिता ही नहीं बल्कि एक कवी भी थे…

यहाँ देखें वो ट्वीट 

 

श्री हरिवंशराय बच्चन की कविता नीड़ का निर्माण कुछ इस तरह है – “नीड़ का निर्माण फिर-फिर, नेह का आह्वान फिर-फिर! वह उठी आँधी कि नभ में छा गया सहसा अँधेरा, धूलि धूसर बादलों ने भूमि को इस भाँति घेरा, रात-सा दिन हो गया, फिर रात आई और काली, लग रहा था अब न होगा इस निशा का फिर सवेरा, रात के उत्पात-भय से भीत जन-जन, भीत कण-कण किंतु प्राची से उषा की मोहिनी मुस्कान फिर-फिर! नीड़ का निर्माण फिर-फिर, नेह का आह्वान फिर-फिर!

Source

नीचे देखें वीडियो : कुमार विश्वास ने गाई हरिवंशराय बच्चन की कविता अपनी आवाज़ में