कहते हैं न की माँ बेटी की सबसे अच्छी सहेली होती है और ये बात सही भी है l हर लड़की अपनी माँ से अपनी हर बात शेयर कर लेती है लेकिन फिर भी कुछ बातें ऐसी होती हैं जो लड़कियां अपनी माँ से शेयर नहीं कर पाती l क्या अपने अपनी माँ से कभी सेक्स को लेकर खुलकर बात की है ? वैसे इसमें कोई बुराई भी नहीं है आप अपनी माँ से किसी भी तरह की कोई भी बात शेयर कर सकती हैं l अगर कभी आपने अपनी माँ से सेक्स को लेकर बात नहीं की तो इस वीडियो को देखकर आप एक बार जरूर सोचेंगी अपनी माँ से भी सेक्स को लेकर बात करने को l
इस वीडियो में हनीमून से लौटी बेटी अपनी माँ को बेडरूम की छोटी- छोटी बात कुछ इस अंदाज़ में बता रही है कि आप भी एक बार जरुर सोचेंगी l ‘खाने में क्या है’ नाम से यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में लड़की हनीमून की बातें अपनी माँ को खुलकर बता रही हैं लेकिन एक अलग अंदाज़ में l
इस वीडियो में बेटी मेड के सामने ही अपने हनीमून पर सेक्स के एक्सपीरियंस को अपनी माँ को इतने बेहतरीन अंदाज़ में बता रही हैं, वो किचन में कूकर की सीटी लगने, कड़ाही में मसाले भुनने के जरिए अपने सेक्स लाइफ के बारे में मां को समझाती है l बेटी मां को अपने ऑर्गेज्म के बारे में भी बताती है l बेटी अपनी माँ को समझती है कि कैसे महिलाओं को अपनी पसंद की चीज़े करनी चाहिए l इस वीडियो को तीन दिनों में 9 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं l
इस वीडियो की स्क्रिप्ट आकंक्षा सेदा और राधिका आनंद ने लिखा है, जबकि डायरेक्ट भी आकंक्षा ने ही किया है l इस वीडियो में लड़की कड़ाही में पाक रहे खाने के जरिए अपनी माँ अपने निजी पलों को समझाने की कोशिश करती है l तभी उसे पता चलता है कि उसकी मां ने कभी ऑर्गेज्म हासिल नहीं किया l
आखिर में माँ, बेटी और मेड साथ में बैठकर हस्ती है l पूरा वीडियो देखेंगे तो समझ आयेगी पूरी बात l इस वीडियो को देखने के बाद हर लड़की अपनी माँ से जरुर शेयर करें अपने कुछ निजी पल l