देखें कैसे हमेशा साड़ी में दिखने वाली माधवी भाभी की जब ये तस्वीरे हो गई लीक तो मच गई सोशल मीडिया पर धूम…
हिंदुस्तान देश का सबसे ज्यादा कामयाब सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” सीरियल हैl कामियाबी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ये वहीँ छोटे परदे का सीरियल है जिसे पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान के दौरान नोमिनेट किया थाl बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सब इस शो के दीवाने हैंl कुछ समय पहले इस शो ने 2000 एपिसोड पूरे कर लिये हैंl
इस शो की कामयाबी के पीछे इस शो के कलाकारों का हाथ हैl लेकिन आज हम बात करेंगे सोनालिका जोशी उर्फ़ माधवी भाभी कीl आज हम आपको सोनालिका जोशी की कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिसके लीक होने से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया हैl
माधवी भाभी का वो हॉट और सेक्सी लुक जो मचा रहा है सोशल मीडिया पर बवाल…
“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” सीरियल में बेहद घरेलु और साधारण सी हाउसवाइफ का किरदार निभाने वाली सोनालिका उर्फ़ माधवी भाभी का जन्म 5 जून 1976 को महाराष्ट्र में हुआ था, इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे से मराठी थिएटर से की थीl जिसके बाद इन्होंने बहुत सारी मराठी फिल्मों में काम भी कियाl
जैसा सब जानते है कि इस सीरियल में सोनालिका जी गोकुलधाम सोसाइटी के सेकेरेट्री की पत्नी की भूमिका अदा कर रही हैं, जो की घर में पापड़-अचार बनाने का काम करती हैंl लेकिन शायद किसी भी दर्शक ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि हर वक़्त साड़ी में दिखने वाली माधवी भाभी का ये हॉट लुक भी होता है जो इन दिनों ख़ासा लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा हैl
वायरल होती तस्वीरों ने उड़ा दी भाभी की रातों की नीद…
काफी सारी मराठी फिल्मों में काम कर चुकी सोनालिका जी को साल 2008 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने का मौका मिला, जिसमे इन्होंने एक अच्छा किरदार निभा कर अपनी काबिलियत साबित की और आज सबकी चहेती बनी हुई हैंl
सीरियल में सोनालिका जोशी काफी संस्कारी नज़र आती हैं पर असल जिंदगी में सोनालिका एक स्टाइलिश महिला हैंl अगर बात करें पर्सनल लाइफ की तो सोनालिका जी अपनी निजी ज़िन्दगी में काफी धार्मिक किस्म की हस्ती हैं, इनके पति का नाम शमीर जोशी है और इनका एक नन्हा सा बेटा भी है जिसका शुभ नाम आर्या जोशी हैl