Trending Now
बॉलीवुड की इस हसीन बाला ने बेशर्मी की सभी सीमाएं लाँघते हुए पार्टी में खुलेआम कर डाला ये काण्ड !
करीब 19 साल पहले 13 मई 1998 को राजस्थान के पोकरण में हुए ऐतिहासिक परमाणु परीक्षण की कहानी एक बार फिर से दोहराई जाएगी। इस बार ये परीक्षण असल में नहीं, बल्कि फिल्मी पर्दे पर दिखाई देगा। दुनिया को हिला कर रख देने वाले देश के इस सबसे सफल और खुफिया परमाणु परीक्षण पर बनने वाली फिल्म का नाम होगा ‘परमाणु द स्टोरी आॅफ पोकरण’। इसे ‘तेरे बिन लादेन’ जैसी हिट फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर अभिषेक शर्मा बनाएंगे। फिल्म की शूटिंग 14 जून से जैसलमेर के पोकरण में शुरु होगी।
जानकारी के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और एक्ट्रेस डायना पेंटी फिल्म के लीड किरदार में होंगे, जबकि बोमन ईरानी की भूमिका भी खास होगी। फिल्म की पटकथा को साइविन काद्रोस और संयुक्त चावला ने तैयार किया है। इससे पहले इन दोनों राइटर्स ने फिल्म ‘नीरजा’ की कहानी भी लिखी थी।
आगे जानिये फिल्म की कास्ट के बारे में ..
Loading...
Loading...