आजकल लोग न सिर्फ डांस करते हुए अपना वीडियो बना रहे हैं बल्कि उसे उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं। यही कारण है जिसे देखकर और लोग जिन्हें डांस करना आता है वो भी इससे इंस्पायर हो रहे हैं। इतना ही नहीं वो डांस करना भी शुरू कर देते हैं और एक बेहतरीन डांसर के रूप में सोशल मीडिया पर उभर कर सामने आते हैं।खैर आज जो वीडियो सामने आया है वो कोई आम लड़की का नहीं है
बल्कि डांस की दुनिया का जाने माने चेहरों में से एक है जिसने अपनी पहचान तो हाल ही में बनाई है लेकिन उनकी काबिलियत से हर कोई उनके डांस को पसंद करता है तो अब इंतजार कराने से अच्छा है कि हम आपको बता दें हम किसके बारे में बात कर रहे हैं। जी हम बात कर रहे शक्ति और मुक्ति मोहन की जो कि आज के युवा के दिलों पर छाई है और एक युवा डांसर के रूप में उन्हें इस दुनिया में पहचान भी मिली हैं।इनके डांस के हर जगह चर्चे होते हैं।