जानिए किस तरह से करें चार्ज अपने स्मार्टफोन्स को,,, की बैटरी चले ज्यादा समय तक !!!

अपने स्मार्टफोन को करें ऐसे चार्ज!!!

2152
Share on Facebook
Tweet on Twitter

सभी बैटरियों की एक्सपायरी डेट होती है और स्मार्टफोन्स की बैटरी पर भी यह बात लागू होती है। आप अपने स्मार्टफोन को कैसे यूज करते हैं, इसका असर बैटरी की लाइफ पर भी पड़ता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन की बैटरी लंबे समय तक चले तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। किन बातों का रकेह ध्यान,1स्मार्टफोन को हमेशा उसी चार्जर के साथ चार्ज करना चाहिए जो उसके साथ मिला हो। स्मार्टफोन्स में एक जैसे चार्जिंग पोर्ट होते हैं तो हमें लगता है कि कोई चार्जर हम इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर ध्यान रहे कि अगर चार्जर की पावर अलग हुई तो बैटरी की परफॉर्मेंस और कैपेसिटी पर असर पड़ सकता है। बैटरी खराब होने या उसमें आग लगने के मामले इसी वजह से सामने आते हैं। अगर ऑरिजनल चार्ज न मिले तो ध्यान रहें जो चार्जर आप इस्तेमाल कर रहे हों, उसकी आउटपुट वोल्टेज (V) और करंट (Ampere) रेटिंग आपके फोन के साथ आए चार्जर से मैच करते हों। कभी भी आप सस्ते और लोकल चार्जर न ले|

2कभी भी सस्ते चार्जर जिन्हें बोलचाल की भाषा में ‘लोकल चार्जर’ इस्तेमाल न करें। इनमें ओवर चार्जिंग से बचाने के लिए सेफ्टी का कोई सिस्टम नहीं होता। वे बैटरी और फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।हमेशा फास्ट चार्जर इस्तेमाल करना भी बैटरी की सेहत के लिए ठीक नहीं है। फास्ट चार्जिंग में फोन की बैटरी में ज्यादा वोल्टेज भेजी जाती है जिससे तापमान तुरंत बढ़ता है। अगर आपके स्मार्टफोन में बैटरी सेटिंग्स में नॉर्मल चार्जिंग साइकल का ऑप्शन है तो उसी को चुनें। या फिर आप कंपनी द्वारा बनाया गया रेग्युलर चार्जर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर चार्ज करते वक्त फोन एकदम गर्म हो जाए तो पावर बटन को कुछ सेकंड्स के लिए दबाकर रखें ताकि फोन ऑफ हो जाए। जब फोन ठंडा हो जाए, तभी उसे ऑन करें नहीं तो फ़ोन को नुक्सान हो सकता है|

आगे देखिये की किस तरह फ़ोन को करें चार्ज

1 of 2

Loading...
Loading...