जानिए किस तरह से करें चार्ज अपने स्मार्टफोन्स को,,, की बैटरी चले ज्यादा समय तक !!!

अपने स्मार्टफोन को करें ऐसे चार्ज!!!

2192
Share on Facebook
Tweet on Twitter
3वैसे तो ज्यादातर स्मार्टफोन्स में ऑटो पावर कट ऑप्शन आता है यानी बैटरी चार्ज होने पर अपने आप बैटरी अतिरिक्त चार्ज लेना बंद कर देती है। फिर भी जरूरी है कि फोन को कई-कई घंटों तक चार्जिंग पर न छोड़ा जाए।जब भी आप फोन की बैटरी को चार्ज करें, इसे कम से कम 80% तक चार्ज करें। इससे कम बैटरी चार्ज करने से भी बचना चाहिए। साथ ही जरूरी नहीं कि आप 100 पर्सेंट तक ही चार्ज कर लें। इससे बैटरी लंबी चलती है।बैटरी को चार्ज करने से पहले उसे 20% तक तो डिस्चार्ज होने ही देना चाहिए। ऐसा नहीं कि 60 पर्सेंट या 50 पर्सेंट होने पर ही आप बार-बार चार्ज करने लग जाएं।
4फोन की बैटरी के बैकअप के रूप में आपके पास पावर बैंक होने चाहिेए। मगर ये अच्छी कंपनी के होने चाहिए जिनमें वोल्टेज में बदलाव न होता हो, शॉर्ट सर्किट न होता हो और ओवर करंट या ओवर चार्जिंग न होती हो। फोन डायरेक्ट चार्जिंग पर लगाया हो या पावरबैंक के साथ लगाकर चार्ज किया जा रहा हो, इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस्तेमाल करने के दौरान स्मार्टफोन का तापमान बढ़ जाता है। इससे बैटरी के साथ-साथ स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस पर भी खराब असर पड़ सकता है।
Loading...
Loading...