नजीमा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने ‘जिद्दी’, ‘आरजू’, ‘अप्रैल फूल’, ‘आये दिन बहार के’, ‘औरत’ और ‘वही लड़की’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। ज्यादातर फिल्मों में चूंकि वो बहन के किरदार में ही नजर आईं इसलिए वो ‘बॉलीवुड की बहन’ के नाम से भी मशहूर हो गईं।
नजीमा अपने करियर ग्राफ से खुश तो थीं, लेकिन अंदर ही अंदर उन्हें इस बात का मलाल था कि फिल्ममेकर उनमें लीड हीरोइन वाले गुण नहीं देख पा रहे थे। जब भी नजीम को कोई फिल्म ऑफर होती उसमें उन्हें बहन का रोल थमा दिया जाता…
और हकीकत जाने अगले पेज पर किस के साथ क्या हुआ आप शौक हो..
Loading...
Loading...