मोदी से कश्मीर नहीं संभल रहा, राजनीतिक मुद्दे की तरह इस्तेमाल कर रहे: राहुल

कुदरत ने कश्मीर के लोगों को हाथ पत्थर फेंकने के लिए नहीं दिए हैं।-राहुल

1304
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कश्मीर देश की ताकत है और वे उसे देश की कमजोरी बना रहे हैं।”
कश्मीर की समस्या का हल चुटकियों में नहीं निकल सकता घाटी में अलगाववादियों को टेरर फंडिंग मिलने के आरोपों पर राजनाथ ने कहा, ”जो समस्या 1947 से चल रही है, उसका चुटकियों में समाधान नहीं निकाला जा सकता। हम कश्मीर के मुस्तकबिल की राह में कायम हर पत्थर को हटाएंगे। कुदरत ने कश्मीर में जो नेमत दी है,

वहां के लोगों के हाथों में जो सलाहियत दी है, उसे बरकरार रखेंगे। कुदरत ने कश्मीर के लोगों को हाथ पत्थर फेंकने के लिए नहीं दिए हैं।”कश्मीर के मसले और वहां मौजूद अशांति का हल कैसे निकलेगा? इस सवाल पर राजनाथ ने कहा- हम क्या करेंगे, ये देखते जाइए। कश्मीर का पूरा हल निकालेंगे। कश्मीर की जनता को भरोसे में लेकर ही हम उसका समाधान निकालना चाहते हैं।”इस बारे में आगे भी जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार अपनी स्ट्रैटजी का खुलासा इस तरह प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं करती।

Loading...
Loading...