भीष्म पितामह के अनुसार इन 5 लोगों से मित्रता करोगे तो कभी सफल नहीं होंगें

यदि आपको सफल होना है तो इन लोगो से न करें मित्रता

23763
Share on Facebook
Tweet on Twitter

जलन या द्वेष रखने वाला – जो व्यक्ति अपने मन में जलन या द्वेष कि भावना रखता है वह निश्चित ही छल कपट करने वाला पापी व धोका देने वाला होता है वह दुसरो को नीचा दिखाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है जलन और द्वेष कि भावना रखने वाले के लिए सही गलत के कोई पैमाने नहीं होते ऐसे व्यक्ति कि दोस्ती हमें भी उसी कि तरह दुराचार्य बना देती है|

शराब पीने वाला – सामाजिक जीवन में सभी के लिए कुछ सीमाएं होती हैं हर व्यक्ति को उन सीमओं का पालन करना चाहिए लेकिन शराब पीने वाले मनुष्य कि कोई सीमा नहीं होती शराब पीने के बाद उसे अच्छे बुरे का भी होश नहीं रहता ऐसा व्यक्ति अपने दोस्तों व परिवार को कष्ट पहुँचाने वाला होता है व किसी भी समय आपकी परेशानी का कारण बन सकता है अत: शराब पीने वाले व्यक्ति से कभी मित्रता नहीं रखनी चाहिए|

Loading...
Loading...