चलती ट्रेन में घिनोने काम की सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है। ये घटनाएं अब सड़क से होकर ट्रेन तक पहुंच गई है। घिनोने काम करने वाला कोई और नहीं रेलवे का सिपाही है। जिन्हें खुद महिलाओं की सुरक्षा के लिए नियुक्त किये गए जवान घटना को अंजाम दे रहे है। लखनऊ से मेरठ जाने के लिए ट्रेन में चांदपुर से विकलांगो के कोच में एक युवती सवार हुई थी।
इसी दौरान मुरादाबाद जीआरपी एस्कोर्ट में चल रहा सिपाही कमल शुक्ला इस कोच में आया और वहां मौजूद सभी यात्री यात्रियों को हल्दौर स्टेशन पर धमकाकर कोच से उतार दिया। जब उसके बाद मैं डिब्बे से उतरने लगी तो ज़बरदस्ती खींच लिया और मेरा मुंह बंद कर बोला। शोर मचाया तो गोली मार दूंगा. इसलिए मैं डर गई।
आगें सुनकर आपका दिल जोरोसे घबरा जायेगा क्या हुआ जाने और देखें विडियो
Loading...
Loading...