VIDEO: तमंचा लेकर चौराहे पर पहुंची युवती ने दी खुद को गोली मारने की धमकी

लड़की का रोल देख वहां खड़े सभी लोग हैरान थे

74
Share on Facebook
Tweet on Twitter

हाथ में खुला तमंचा लिए कानपुर देहात के रसूलाबाद चौराहे पर पहुंची युवती ने एेलान कर दिया प्रेमी ने शादी न की तो खुद को भरे चौराहे पर गोली मार लेगी। क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली युवती चिल्ला-चिल्ला कर पड़ोसी गांव के युवक पर बेवफाई का आरोप लगाती रही। एक घंटे तक चौराहे पर हड़कंप मचा रहा,

एक सहासी दरोगा ने बहाने से पास जाकर उसके हाथ से तमंचा छीना, पुलिस ने युवती को धोखा देने वाले युवक को पूछताछ के लिए बुलवाया है। युवती के परिजन भी थाने पहुंच गए हैं। गुरुवार दोपहर उस समय रसूलाबाद चौराहे पर सैकड़ों लोगों का मजमा लग गया जब हाथ में तमंचा लिए युवती चिल्लाने लगी उसको प्रेमी को बुलाया जाए और शादी के लिए हामी भरवाई जाए। भरे चौराहे खुद को गोली मार लेने की धमकी पर लोग सहम गए।

लड़की ने देखे किस प्रकार तमंचा तान रखा था आप शोक हो जायेंगे वीडियो देखें 

Loading...
Loading...