बाल मजदूरी एक अभिशाप: सचिव ने कहा की अगर बाल मजदूरी की शिकायत होगी तो जांच में सारे अफसर सेट हो जाते…देखे विडियो!!!

बाल मजदूरी में खो रहा मासूमों का बचपन

114
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कराहल जनपद की ग्राम पंचायतों में बाल मजदूरी कराने का शगल सा बन गया है। पिछले हफ्ते कराहल ग्राम पंचायत ने नाला निर्माण काम में 12 से 15 साल के बच्चोंं से मजदूरी कराई। इस पर जिला बाल कल्याण समिति ने कराहल के सरपंच व सचिव को नोटिस जारी कर दिया।

 

अब दूसरा मामला लहरौनी ग्राम पंचायत का सामने आया है जहां, बाल मजदूरों से तालाब की खुदाई करवाई जा रही है। चौकाने वाली बात यह है कि, ग्राम पंचायत का सचिव बाल मजदूरों से काम कराने की बात कबूल भी कर रहा है और पूरी दबंगता से कह रहा है कि, शिकायत होगी तो जांच में सारे अफसर सेट हो जाते हैं। कोई कुछ नहीं करेगा।

आगे देखिये किस तरह नाबालिक बच्चों से कराया जा रहा है खुदाई का काम!!!

 

1 of 2

Loading...
Loading...