आज से शुरू हुई दिल्ली मेट्रो की हेरिटेज लाइन!!!

अब दिल्ली मेट्रो दिखाएगी दिल्ली की एक नयी सूरत...

91
Share on Facebook
Tweet on Twitter

दिल्ली मेट्रो की आईटीओ-कश्मीरी गेट हेरिटेज लाइन का रविवार को इनॉगरेशन होगा। जिसका शुभारम्भ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू करेंगे। हेरिटेज लाइन की शुरुआत से तीन स्टेशनों – दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और लाल किला- के साथ मेट्रो की पुरानी दिल्ली में पहुंच हो जाएगी। इस लाइन के शुरू हो जाने के बाद कश्मीरी गेट स्टेशन दिल्ली मेट्रो का अब तक का सबसे बड़ा और ट्रिपल एक्सचेंज सुविधा वाला स्टेशन बन जाएगा। ये तीन कॉरिडोर (वॉयलेट, रेड और येलो लाइन) को गया है| यह हेरिटेज लाइन वॉयलेट लाइन का एक्सटेंशन है जो कि फिलहाल फरीदाबाद और आईटीओ के बीच चलती है।

इस लाइन के शुरू होने से येलो लाइन के चांदनी चौक और चावड़ी बाजार स्टेशनों से बोझ घटेगा।
इन तीनों स्टेशन की शुरूआत हो जाने पर पुरानी दिल्ली इलाके के निवासियों की कनॉट प्लेस, जनपथ, केंद्रीय सचिवालय के दफ्तरों और फरीदाबाद में सीधी पहुंच हो जाएगी। मेट्रो ने एक प्रयोग के तौर लाल किले में दो स्पेशल एंट्री गेट्स और जामा मस्जिद में दो एग्जिट गेट्स बनाए हैं। इन गेट्स के जरिए पैसेंजर्स अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर एंट्री कर सकेंगे और बाहर निकल सकेंगे। इन गेट्स को ड्रीम गेट्स नाम दिया गया है। यह लाइन आज से शुरू हो जाएगी|

आगे देखिये विडियो जिसमे आपको हेरिटेज लाइन की पूरी जानकारी मिल जाएगी…

1 of 2

Loading...
Loading...