दुल्हन के पिता ने दूल्हे को दिया ऐसा ‘तोहफा’, देख पूरे गांव की फटी रह गयी आंख

पिता ने दिया अपने दुल्हे को एक शानदार तोहफा

102
Share on Facebook
Tweet on Twitter

जब दुल्हन के पिता से इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने यह तोहफा अपने गुरु के कहने पर दिया है. य​ह एम्बूलेंस मानव सेवा के काम आएगी. अपने गुरु ध्यानाराम की प्रेरणा से बेटी के पिता ने यह अनोखा उपहार दिया है. इस उपहार की चर्चा आपसपा के कई गांवों तक में है. वहीं दुल्हा—दुल्हन इस अनोखे उपहार को पाकर काफी खुश है.

 

दुल्हे के पिता तख्तसिंह का कहना है ​कि यह एम्बूलेंस बहुत लोगों के काम आएगी. उनका कहना है कि वे इस तोहफे से बहुत खुश है. क्योंकि पैसा या अन्य वस्तुएं सिर्फ एक व्यक्ति के काम आती जबकि यह एम्बूलेंस पूरे गांव के काम आएगी और मानव सेवा का पुण्य भी उन्हें ​मिलेगा.

 

2 of 2

Loading...
Loading...