शादी में बेटी के बाप का एक ही सपना होता है कि किस तरह वो अपनी बेटी कि शादी को ख़ास बना सके. उसे और उसके दूल्हे को ऐसा तोहफा दे जिसकी चमक उनकी आंखों में दिखे. ऐसा ही एक मामला राजस्थान में देखने को मिला है. जहां पर बेटी के पिता ने अपने दामाद को ऐसा तोहफा दिया जिसे देख न केवल उसके घरवाले बल्कि पूरा गांव हैरान रह गया.
जोधपुर के आहोर निवासी तख्तसिंह राजपुरोहित अपने बेटे की बारात चवरछा गांव लेकर पहुंचे. गांव में बारातियों का खूब आवभगत हुआ. शादी की रस्में पूरा होने के बाद जब तोहफे देखने की बारी आयी तो दुल्हे सहित पूरा गांव आश्चर्यचकित हो गया. क्योंकि दुल्हन के पिता ने दहेज में ऐसा शानदार दिया तोहफा.
आगें जाने पिता ने क्या दिया तोहफा में आप शौक हो जायेगें