दुनियाभर की विलासिता को त्याग कर साधना को चुनाने वाले साधु कहलाते हैं, लेकिन हाल ही में आए कई उदाहरणों ने इसे झूठा साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दरअसल थाईलैंड के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में एक मौंक तेज़ आवाज़ में गन्दी फ़िल्म देख रहा था।
मौंक देखने में कम उम्र का ही लग रहा था, आंखों पर चश्मा लगा कर बस में सफ़र के दौरान उसने गन्दी फिल्म देखना शुरू किया।इस पूरे मामले को अपने मोबाइल रिकॉर्ड किया 19 साल के एक छात्र ने, जो मौंक के साथ इसी बस में सफ़र कर रहा था।
आगे देखें इसका पूरा विडियो