हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के भारतीय सेना पर दिए गए विवादित बयान पर वह ठहाके लगाते हुए दिख रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर विवादों में घिर गए हैं. यह वीडियो वायरल हो रहा है. गौर हो कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर समेत सिविल सोसाइटी के एक समूह ने कश्मीर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिये हुर्रियत कान्फ्रेंस के उदारपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक सहित कुछ और नेताओं से मुलाकात की थी.
कांग्रेस ने अय्यर के विवादित बयान से किनारा कर लिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणि शंकर अय्यर ने कश्मीर मुद्दे का हल करने के लिए घाटी में आतंकवादियों और अन्य हितधारकों तथा पाकिस्तान के साथ बातचीत करने की हिमायत करते हुए कहा कि युद्ध का दौर अब खत्म हो चुका है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘नयी दिल्ली और श्रीनगर एवं भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ताएं होनी चाहिए. मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान के साथ तनाव कम हो और इसके साथ ही कश्मीर में भी तनाव कम होना चाहिए. वार्ता ही एकमात्र रास्ता है. युद्ध का दौर अब खत्म हो गया है.’
आगे देखें शर्मनाक विडियो