Live Video : जहन्नुम के जमीन पर उतरने जैसा है बादल का फटना ,कमजोर दिल वाले दूर रहें !

कमजोर दिल वाले इस विडियो पर भूलकर भी क्लिक न करें !

919
Share on Facebook
Tweet on Twitter

क्या आपको पता है कि बादल फटने का वास्तविक मतलब क्या है। बादल फटने का यह मतलब बिल्कुल नहीं होता कि बादल वास्तव में फट गया। बादल फटने का असल मतलब मूसलाधार बारिश से है, जो बिल्कुल अपने चरम पर होती है। इस दौरान पानी इतनी तेजी से बरसता है कि बाढ़ की स्थिती पैदा हो जाती है। कुछ लोग इसे दैवीय प्रकोप मानते हैं। लेकिन आज हम आपको बादल फटने का एक लाइव वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें आप देख सकेगें कि बादल फटने से कितनी भयावह तबाही मचती है

वीडियो देखने से पहले हम आपको बता दें कि आखिर बादल कैसे और क्यों फटता है? मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अचानक भारी बरसात होने को बादल फटना कहा जाता है। इसको आप ऐसे समझ सकते हैं कि जैसे पानी से भरे किसी गुब्बारे में छेद हो जाने के बाद अचानक से सारा पानी एक ही जगह गिर जाता है। दरअसल, बादल फटने से एक ही जगह पर बहुत कम समय में अधिक बारिश होती है। अक्सर ऐसा होता है कि अधिकतर बादल फटने की घटनाएं पहाड़ी क्षेत्रों में होती हैं। बादल फटने से अचानक ही मूसलाधार बारिश शुरू हो जाती है जिसे बादल का फटना कहते हैं। यहां आपको बता दें कि बादलों के फटने के लिए खास तरह के बादल जिम्मेदार होते हैं।

आगे जो विडियो दिखाने मैं जा रहा हूँ कृपया कमजोर दिल वाले ना देखें

1 of 2

Loading...
Loading...