Trending Now
                                    
                                    समंदर में करोड़ों प्रकार के विभिन्न जीव रहते हैं. कुछ सीधे-साधे होते हैं तो कुछ घात लगाकर हमला करने में माहिर होते हैं. अक्सर इंसान उन्हें कमजोर समझकर कुछ ऐसी हरकत कर बैठता है जो उसके कभी न भूलने एक डरावना सबक बन जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक समुद्री सील (सी लायन) ने एक बच्ची को ही पानी में खींच लिया.
इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कांप जाएंगे.
                      मामला कनाडा का है. यहां के पश्चमी तट बने एक डॉक पर अक्सर लोगों की भीड़ समुद्री जीवों को देखने आती है. यहां पर आने वाले लोग अक्सर जीवों को खाने की चीजें देकर उनकी हरकतों का आनंद उठाते हैं. ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ की खबर के अनुसार इसी डॉक पर कुछ लोग समुद्री शेर कहे जाने वाले सील को खाने की चीजें खिला रहे थे.
                      Loading...
                    
                  
                      Loading...
                    
                  