सेना के हमले में मारा गया लश्कर आतंकी शेराज, सैनिकों का काटा था सिर

बर्बरता का बदला: पाक चौकी को उड़ाया, PAK बोला- शेखी ना बघारे भारत

83
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कश्मीर के पुंछ जिले में एक मई को दो भारतीय सैनिकों के शवों से बर्बरता और सिर काटने की पाक की कायराना हरकत का सेना ने बदला ले लिया है। सेना ने पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) का सदस्य रहा लश्कर ए तैयबा का आतंकी अबु अली शेराज उर्फ इब्नी अबुल माजिद को मार गिराया है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि शेराज पाकिस्तान के बहवालपुर ​का रहने वाला था।

एक मई को भारी गोलीबारी के बीच बैट एलओसी पार कर के 250 मीटर तक अंदर आ गए थे, और फिर सेना के दो जवानों को हमला कर मारा था और कायराना हरकत को अंजाम दिया था। उन लोगों ने बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर और सेना के सूबेदार परमजीत सिंह के शव क्षत विक्षत कर दिए थे।
इस घटना के तत्काल बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में शेराज कृष्णा घाटी सेक्टर में फंस गया।

Loading...
Loading...