लेकिन भारत जैसे धर्म निरपेक्ष देश में ऐसे कोई भी कानून को लागू नही किया जा सकता की इस्लाम पर कोई आंच आये l लेकिन जिस तरह से आतंक में मुसलमान और उनके अन्य साथियों का हाथ होता है उसे देख कर लग रहा है की उस पर कुछ न कुछ कठोर कदम उठाने की जरूरत है l
और ऐसा ही कुछ वाकया हुआ है की इस्लाम को लेकर एक देश ने उसे धर्म ही नहीं माना है l जीहाँ स्लोवाकिया में इस्लाम धर्म पर बैन लगा दिया गया है ये कह कर की इस्लाम कोई धर्म नहीं है बल्कि यह तो एक काल्पनिक सोच है और कुछ लोग इस्लाम की आड़ में उसका गलत इस्तेमाल कर रहे है और उसे धर्म के अनुसार मानने के लिए कह रहे है l इन्हीं सब बजह के कारण स्लोवाकिया ने निर्णय लिया की इस्लाम को धर्म की सूची से ही बाहर कर दिया l