इस विदेशी लड़की ने किया ‘लैला मैं लैला’ गाने पर ऐसा डांस जिसने भी देखा दंग रह गया!
अनुष्का नहीं इस कन्नड़ एक्ट्रेस को देखते रह गए थे विराट कोहली, विश्वास नहीं तो ये रहा सबूत?
अब योगी सरकार रुलाएगी मुस्लिमों को खून के आंसू, पीएम मोदी से मिला ये हथियार करेगा काम तमाम
पाकिस्तान की बत्ती गुल -गरमाई पाकिस्तान की सियासत नवाज कभी भी हो सकते है,
समाज के नाम पर दी जा रही लगातार बली…
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच बढ़ रही तल्खियों के बीच कई देशों को दक्षिण पूर्वी एशिया में युद्ध छिड़ने की आशंका दिखाई दे रही है। इन आशंकाओं को तब और बल मिला जब रविवार को उत्तर कोरिया ने अपनी अब तक की सबसे ताकतवर मिसाइल का परीक्षण किया। यह मिसाइल यूं तो 700 किमी दूर तक ही गई लेकिन इसकी ऊंचाई को लेकर अमेरिका तक चिंतित हो गया है। दरअसल, मिसाइल दो हजार किमी की ऊंचाई तक पहुंची थी, इसकी बदौलत यह परीक्षण उत्तर कोरिया के लिए बेहद अहम और सफल रहा।
हालांकि यहां पर यह साफकर देना भी सही होगा कि इस मिसाइल से सीधेतौर पर अमेरिका को कम ही खतरा है। इसकी वजह यह है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच करीब दस हजार किमी की दूरी है। लेकिन यहां पर एक बात और अहम है और वह यह कि जिस मिसाइल का परीक्षण इस बार उत्तर कोरिया ने किया है वह अधिक दूरी तक ज्यादा परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। उत्तर कोरिया की मंशा अधिक दूरी या फिर इंटरकोंटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल बनाना है जिसकी दूरी कम से कम सात हजार किमी की होनी चाहिए। इसको हासिल कर पाना फिलहाल उत्तर कोरिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।