अहमदावाद के रहने बाली महेश शाह ने बेहद ही नाटकीय ढंग से अपने यहाँ जमा नकदी के बारे सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने इस खुलासा करने के लिये एक चैनल को चुना। इनके द्वारा इस खुलासे के बाद तुरंत आयकर विभाग हरकत में आ गयी और उनको चैनल के लाइव शो के बीच से उठा लिया , और पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ ले गयी। हालाँकि शुरुआती पुछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया गया लेकिन इन्होंने अहम खुलासे किये।
महेश शाह कहा की यह पैसे कई लोगों के है और वो इसकी कर का भुगतान भी करने वाले थे लेकिन जिन लोगों का पैसा है वो आखिरी समय में मुकर गए इससे उनको यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा की वे भगोड़े नहीं है और अपनी पत्नी के इलाज के सिलसिले में कुछ दिन तक अहमदावाद से बाहर थे। उन्होंने अपने परिवार के सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई और कहा की उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी जाय।