करोडो का कालाधन रखने वाले महेश शाह ने किए ये बड़े खुलासे, मचा हंगामा !

सनसनी खेज खुलासे से आयकर विभाग में हडकंप !

5753
Share on Facebook
Tweet on Twitter

अहमदावाद के रहने बाली महेश शाह ने बेहद ही नाटकीय ढंग से अपने यहाँ जमा नकदी के बारे सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने इस खुलासा करने के लिये एक चैनल को चुना। इनके द्वारा इस खुलासे के बाद तुरंत आयकर विभाग हरकत में आ गयी और उनको चैनल के लाइव शो के बीच से उठा लिया , और पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ ले गयी। हालाँकि शुरुआती पुछताछ के बाद इन्हें छोड़ दिया गया लेकिन इन्होंने अहम खुलासे किये।

महेश शाह कहा की यह पैसे कई लोगों के है और वो इसकी कर का भुगतान भी करने वाले थे लेकिन जिन लोगों का पैसा है वो आखिरी समय में मुकर गए इससे उनको यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने कहा की वे भगोड़े नहीं है और अपनी पत्नी के इलाज के सिलसिले में कुछ दिन तक अहमदावाद से बाहर थे। उन्होंने अपने परिवार के सुरक्षा को लेकर चिंता भी जताई और कहा की उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी जाय।

आगे पढ़े पूरी खबर

Loading...
Loading...