Trending Now
                                    
                                    पुलिस भी हैरान परेशान थी. लाश की हालत उस लड़की पर ढाए गए हर जुल्मों सितम की चीख चीख कर गवाही दे रही थी. बेटी तीन से गायब थी. लिहाजा सोनीपत जिले में रहने वाले उसके माता-पिता ने बेटी की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई थी. उसी शिकायत के आधार पर पुलिस युवती के माता-पिता को लाश की शिनाख्त के लिए रोहतक बुलाया. शव की हालत देखकर उसके घर वालों का बुरा हाल हो गया. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी के साथ इस तरह का मामला पेश आएगा.
आगे देखिये विडियो में जल्लाद किस हद तक उतर गये अपनी हवस मिटाने के लिए
                    loading...
                  
                  
                  
                  
                