अदालत ने -से-क्स के दौरान चुपके से कॉन्डम हटाने की ऐसी सजा दी के लड़के के होश उड़ गये …अब नहीं कर पायेगा कभी

देखिये कैसे अपनी ही पार्टनर को दिया धोखा ....

443
Share on Facebook
Tweet on Twitter

इस तरह के बहुत से किस्से सुनने को मिलते हैं जहाँ मेल पार्टनर अपनी पार्टनर को इस तरह का धोका देता है, ऐसे में क्या सजा मिलती है इस शख्स को देखिये ,सस्पेंडेड सेंटंस का मतलब है कि शख्स को तुरंत तो जेल नहीं जाना होगा लेकिन अगले 12 महीने वह निगरानी में रहेगा और अगर इस दौरान उसने कोई और अपराध किया तो उसे 12 महीने जेल में बिताने होंगे।स्विस ब्रॉडकास्टर के मुताबिक, यह शख्स पीड़िता से टिंडर डेटिंग प्लैटफॉर्म पर मिला था और महिला के घर पर दोनों ने से-क्स के लिए हामी भरी।

से-क्स के दौरान पुरुष ने अपनी पार्टनर से कॉन्डम हटाने का अनुरोध किया लेकिन महिला ने इससे इनकार कर दिया लेकिन बाद में उसे पता चला कि उसके पार्टनर ने चुपके से कॉन्डम हटा दिया था।स्विटजरलैंड के लोज़ैन की क्रिमिनल कोर्ट ने पार्टनर को बताए बिना कॉन्डम हटाने को रेप करने जैसा माना था।

2 of 2

Loading...
Loading...