Trending Now
यूपी के सहारनपुर में फिर भड़की हिंसा
24 सेकेंड में भारतीय सेना ने सीमा पार उड़ाई 12 ना’पाक’ चौकियां
इस तरह के बहुत से किस्से सुनने को मिलते हैं जहाँ मेल पार्टनर अपनी पार्टनर को इस तरह का धोका देता है, ऐसे में क्या सजा मिलती है इस शख्स को देखिये ,सस्पेंडेड सेंटंस का मतलब है कि शख्स को तुरंत तो जेल नहीं जाना होगा लेकिन अगले 12 महीने वह निगरानी में रहेगा और अगर इस दौरान उसने कोई और अपराध किया तो उसे 12 महीने जेल में बिताने होंगे।स्विस ब्रॉडकास्टर के मुताबिक, यह शख्स पीड़िता से टिंडर डेटिंग प्लैटफॉर्म पर मिला था और महिला के घर पर दोनों ने से-क्स के लिए हामी भरी।
से-क्स के दौरान पुरुष ने अपनी पार्टनर से कॉन्डम हटाने का अनुरोध किया लेकिन महिला ने इससे इनकार कर दिया लेकिन बाद में उसे पता चला कि उसके पार्टनर ने चुपके से कॉन्डम हटा दिया था।स्विटजरलैंड के लोज़ैन की क्रिमिनल कोर्ट ने पार्टनर को बताए बिना कॉन्डम हटाने को रेप करने जैसा माना था।
Loading...
Loading...