मुस्लिम महिलाओं ने किया ऐसा काम कि नाराज़ हो जायेगा समुदाय !

1549
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कभी मंदिर, कभी मस्जिद निर्माण तो कभी अजान को लेकर आज के मौजूदा दौर में हर रोज एक नई बहस जन्म ले रही है, लेकिन इस माहौल में लखनऊ शहर की एक महिला ने यहां महोठे रानी के मंदिर में मटकी अर्पित कर सांप्रदायिक सौहार्द्र और गंगा-जमुनी सभ्यता का परिचय दिया है।

इन महिलाओं ने मंदिर में महादेव का रुद्राभिषेक किया और हर हर महादेव के नारे लगाए। महिलाओं ने बताया कि शिव की कृपा से तीन तलाक खत्म होगा। लखनऊ शहर के मोहल्ला चौक निवासी अरशद वारिस के परिवार की महिलाओं ने हिंदू समाज की वैदिक परंपरा के अनुरूप कमलापुर के महोठे रानी मां के मंदिर पर आ कर पूजा-अर्चना की।

आगे पढ़े पूरी खबर और जाने कैसे इन महिलाओं ने मारा तमाचा

1 of 2

loading...