सेना को आया गुस्सा ,भारतीय सेना का ये रूप देख कर होश उड़ जायेंगे अब कश्मीरियों के … ऑपरेशन कासों हुआ शुरू

कश्मीर में लगातार हो रहे हमलो से सेना परेशान है. सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ अपने अभियान में एक स्थायी विशेषता के तौर पर कासो को फिर से शुरू करने का फैसला किया है

10874
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कश्मीर में लगातार हो रहे हमलो से सेना परेशान है. सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ अपने अभियान में एक स्थायी विशेषता के तौर पर कासो को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. कासो का मतलब ‘घेरा डालना और तलाशी अभियान’ है. यह अभियान 15 साल के बाद फिर से इस उपयोग में लाई जायेगा. बता दें की 15 साल पहले इस कार्य प्रणाली का इस्तेमाल छोड़ दिया गया था.

सूत्रों के मुताबिक कासो का उपयोग कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित कुलगाम, पुलवामा, तराल, बडगाम और शोपियां में बड़े पैमाने पर किया जाएगा. कासो 15 साल के अंतराल के बाद आतंक रोधी अभियानों के तहत एक स्थायी विशेषता होगी.

आगे जानिये आखिर क्यों बंद होगया था ये कासों 15 साल पहले

1 of 3

Loading...
Loading...