मोदी पर फतवा देने वाले मौलाना के खिलाफ तहरीर….अब तो राम भरोसे मौलवी साहब

उनकी बातों से वे धर्मगुरु कम चरमपंथी ज्यादा लगते हैं।

1039
Share on Facebook
Tweet on Twitter

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संघ के लोगों को अपशब्द कहे और बीजेपी वालों को मार कर भगा देने की बात कही। रहमान बरकती ने न सिर्फ खुल कर जिहाद करने की धमकी दी बल्की संघ समर्थकों को भी गालियां दी। बरकती ने कहा, ‘मुझे बीजेपी और सीपीआई-एम से कोई प्राब्लम नहीं है, इमाम बरकती बंगाल की भयावह स्थिति का पर्याय हैं। इमाम पहली बार सुर्खियों में तब आये थे

जब इन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ फतवा जारी कर प्रधानमंत्री के राजनैतिकरण के ऐतिहासिक फैसले का विरोध किया था। बंगाल की वर्तमान स्थितियों का अंदाजा आपको हाल ही में वहां हुई कुछ घटनाओं को देखने के बाद लग जाएगा। बरकती इमाम ने ही ओसामा बिन लादेन कि मौत पर प्रार्थना की थी और उसे शहीद बताया था।

Loading...
Loading...