Trending Now
रूस ने अपनी विक्ट्री डे सेलिब्रेशन के लिए 72 जेट्स तैयार रखे गए थे, लेकिन बारिश की वजह से उनका करतब कर पाना मुश्किल लग रहा था, रूस ने 72 जेट्स तैयार किये उनमे केमिकल भरा और घने बादलों के बीच जाकर केमिकल छिड़का, इसके बावजूद पूरी तरह बादल साफ नहीं किए जा सके। कोशिश की गई थी कि मॉस्को के रेड स्क्वॉयर के आसपास न सिर्फ बारिश हो, लेकिन यह पॉसिबल नहीं हो पाया, जिससे फाइटर जेट्स अपने करतब नहीं दिखा सके।निराशा ही हाथ आयी|
विशालकाय न्यूक्लियर मिसाइलें निकाली गई परेड में बीते नवंबर महीने में रूस ने अपनी दुनिया की सबसे बड़ी न्यूक्लियर मिसाइल की फोटोज जारी की थीं। इसके अलावा इस बार रोबोट टैंक भी परेड में शामिल किए गए, जिन्हें हाल ही में पोलैंड और यूक्रेन के बॉर्डर पर तैनात किया गया है, टी-90 टैंक्स, इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल बीएमपी-3, मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर, एंटी टैंक ग्रेनेड लॉन्चर आरपीजी-30, एमआई-30 हेलिकॉप्टर, हाइपरसोनिक रॉकेट वाययू-71, आरपीके-16 स्नाइपर मशीन गन, यूरन-9 कॉम्बैट रोबोट|देखिये विडियो…….
loading...