आने वाली 13 तारीक को होगी दुनिया में बेहद तबाही, हर शहर में फटेंगे परमाणु बम…..

13 मई से शुरू होगा तीसरा विश्व युद्ध....

4282
Share on Facebook
Tweet on Twitter

क्या सचमुच अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच रिश्ते इतने खराब हो चुके हैं कि बस जंग ही इसका आखिरी हल है. क्या नॉर्थ कोरिया के तानाशाह और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ठान लिया है कि जंग होकर रहेगी. क्या इस जंग की तारीख भी तय हो चुकी है. और क्या इस जंग के साथ तीसरा विश्व युद्ध भी शुरू हो जाएगा? दरअसल ये सारे सवाल इसलिए अचानक सिर उठा रहे हैं क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी करने वाले होरासियो विलेगस की अगली भविष्यवाणी ये है कि इसी महीने की 13 तारीख को तीसरा विश्व युद्ध शुरू होने वाला है, जो पांच महीनों तक चलेगा.


सिर्फ ऐसी मान्यता है कि 13 की तारीख शुभ नहीं होती. अंक शास्त्र में इसे नंबर ऑफ डेथ. ईसाई धर्म में शैतान का अंक और हिंदू धर्म में अशुभ माना जाता है. मगर अब इसी 13 तारीख को याद कर लीजिए. डायरी हो तो इसे नोट भी कर लीजिए. और ये दुआ कीजिए कि होरासियो विलेगस की ये भविष्यवाणी सच न हो. क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो इंसानियत के लिए ये कतई भी शुभ न होगा.

होरासियो विलेगस की नयी भविष्यवाणी जानने के लिए पढ़िए…

 

1 of 2

Loading...
Loading...