केजरीवाल फंसे आरोपों के घेरे में, एक के बाद एक नया खुलासा ….इस खुलासे के बाद जेल जायेंगे केजरीवाल

आसिम अहमद खान का दावा है उन्हें केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के झूठे आरोपों में फंसाकर मंत्री पद से हटाया. खबरों के मुताबिक खान का कहना है कि उनके पास ऐसा स्टिंग है

1625
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कभी अरविंद केजरीवाल के खास रहे दिल्ली के पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री असीम अहमद खान केजरीवाल पर खूब बरसे। उन्होंने गुपचुप शाम साढ़े छह बजे प्रेस क्लब आफ इंडिया में एक प्रेस कांफ्रेस की जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाए।खान ने कहा कि कल एक नाटक देखा कि केजरीवाल कह रहे हैं कि उनकी जान को खतरा है।


खान के मुताबिक केजरीवाल ने ये पैसे पंजाब में केबल नेटवर्क खरीदने के लिए मांगे थे. उनकी मानें तो इतने पैसे ना जुटाने पाने के बाद दिलीप पांडेय ने उनके साथ पार्टी की बैठक में हाथापाई की. मसला पार्टी के कुछ नेताओं के बीच-बचाव के बाद ही सुलझ पाया था.  लेकिन जब वो केजरीवाल की ये मांग पूरी नहीं कर सके तो उन्हें झूठे आरोप लगाकर हटा दिया गया. आसिम खान का दावा है कि आम आदमी पार्टी के भीतर सरकार बनने के 15 दिन बाद से ही लेन-देन का खेल चल रहा है और उनके पास आरोप साबित करने के लिए पुख्ता सबूत मौजूद हैं.

 

आगे देखिये किस तरह आसिम अहमद खान को भ्रष्टाचार के झूठे आरोपों में फंसाकर मंत्री पद से हटाया

1 of 2

Loading...
Loading...