क्या आप को पता है निर्भया काण्ड का मुख्य नाबालिग आरोपी आज कल कहाँ है और क्या कर रहा है ,, जानिए आखिर कहाँ है वो शैतान ..

अधिकारी ने बताया कि नाबालिग UP का रहने वाला था। काम के सिलसिले में दिल्ली आया था। पैसे कमाने की इच्छा से वह राम सिंह के संपर्क में आया था। राम सिंह ने ही उसको बस साफ करने के काम में लगाया था

15472
Share on Facebook
Tweet on Twitter

वह फिलहाल साउथ इंडिया के एक रेस्तरां में काम कर रहा है। निर्भया के दोषियों में शामिल रहे नाबालिग को जूवेनाइल ऐक्ट के तहत 3 साल की सजा के बाद छोड़ दिया गया था। 5 मई को निर्भया के 4 दोषियों की फांसी की सजा सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखी।

नाबालिग की पुनर्वास प्रॉसेस में शामिल रहे एक अफसर ने बताया कि उसको हमेशा मारे जाने का डर लगा रहता था। इसलिए उसे साउथ इंडिया में कहीं शिफ्ट किया गया। वह अभी एक जाने-माने रेस्तरां में काम कर गुजर-बसर करता है। जिस शख्स ने उसे काम पर रखा है, उसे भी जूवेनाइल के पास्ट के बारे में नहीं बताया गया है।

आगे देखिये किस प्रोग्राम के तहत उस को छुप्पा के रखा गया है और कहां रखा गया है

Loading...
Loading...