अमेरिका के वाशिंगटन में एक ट्रैफिक सिग्नल के पास एक प्लेन क्रैश हुआ। इस क्रैश का वीडियो वहां रेड लाइट पर खड़ी एक कार के डैशकैम में रिकार्ड हुआ है। यहां एक छोटा विमान सड़क किनारे लगे खंबों से गुजर रही तार से टकरा गया और जमीन पर आने से पहले ही आग का गोला बन गया।
कोमो न्यूज के अनुसार विमान ने पास के ही एयरफील्ड से उड़ान भरी थी। हैरानी और खुशी की बात यह है कि इस क्रैश में पायलट और यात्री सुरक्षित बच गए, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आयी हैं। यह पहला मौका नहीं है जब सड़क पर ऐसा कोई विमान हादसा हुआ है। इससे पहले भी कई बार ऐसे विमान हादसे देखने को मिले हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ अन्य विमान हादसों के बारे में…
आगे VIdeo देखिये कैसे गिरा आसमान से आग का गोला बनकर हवाई जहाज
Loading...
Loading...