बंद होंगी मस्जिदे, नही होगी अज़ान, आ रहा है अब ऐसा फरमान

1327
Share on Facebook
Tweet on Twitter

मस्जिद और यहाँ होने वाली अजान के ऊपर एक तरफ भारत में सोनू निगम ने बहस छेड़ रखी है वहीं दूसरी तरफ फ़्रांस में भी इस विषय पर बवाल मचा हुआ है.आज मस्जिद के ऊपर यदि लोगों की निगाह है तो इसके पीछे कहीं ना कहीं कारण कट्टरता रही है. मुस्लिम देशों में भी यदि शान्ति नहीं है तो उसके बाद से यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर इसके बाद कहाँ शांति होगी.

आपको बता दें कि इस समय फ़्रांस में राष्ट्रपति पद के चुनाव चल रहे हैं. इसी क्रम में राइट विंग की उम्मीदवार मरीन ली पेन ने कहा है कि कि अगर वो चुनाव जीतती हैं तो फ्रांस की मस्जिदें बंद करवा दी जायेगी. इस ऐलान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी ली पेन के सपोर्ट में अपील की है. पेन ने भी ट्रम्प की तरह मुस्लिमों पर सख्त कार्रवाई का वादा किया है. पेन ने कहा है कि वे फ्रांस की मस्जिदें बंद करवा दी जायेगी और नफरत फैलाने वालों को देश से निकाला जाएगा.

2 of 2

loading...