Trending Now
महिला का कहना है की उसने BA, MA इंग्लिश, MA पोलिटिकल साइंस, LLB और LLM किया है, लेकिन जब पुलिस ने महिला से कुछ अंग्रेजी के शब्द लिखने को कहा तो वह लिख नहीं पाई. गुजरात के सांसद के मामले में महिला का दावा है कि सांसद ने उसे बुलाया था, जबकि सांसद का दावा है कि महिला ने 6 महीने पहले उससे संपर्क किया था. महिला का यह भी कहना है सांसद ने उसके साथ रेप भी किया, ये महिला लगातार झूठ बोलती ही जा रही है|
संसद की जांच में यह पता चला है कि महिला हर समय खुफिया कैमरे लेकर चलती थी और उसने घर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे. पुलिस ने महिला की निशानदेही पर कुछ CD और ऑडियो क्लिप भी बरामद की है. पुलिस उन तमाम नेताओं और कारोबारियों से संपर्क कर रही है, जिनसे महिला ने पैसे ऐंठे हैं. पुलिस को शक है की ये कोई बड़ा गैंग है जो नेताओ पर झूठा आरोप लगा कर उनसे पैसे ऐंठता है|
देखिये विडियो किस तरह से इस महिला ने बीजेपी सांसद को किया ब्लैकमेल…
loading...