आपके भी उड़ जायेंगे होश जब देखेंगे विडियो,,, किस तरह इस मनचले को मिली सजा …

मनचले को पीटा और पहने जूतों की माला...

2251
Share on Facebook
Tweet on Twitter

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के ख्याला इलाका का एक वीडियो इनदिनों खूब वायरल हो रहा है. 26 अप्रैल को हुई इस घटना में एक युवक को पहले कुछ युवक जमकर पीट रहे हैं. उसके बाद युवक को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर उसे सैकड़ों लोगों के बीच पार्क में घुमाते हैं. ये लड़का काफी दिनों से लड़की का पीछा करता था उनको अश्लील बातें कहता, और इशारे करता था|

इस बात से परेशान हो कर लड़की ने घरवालों को पूरी बात बता दी. 26 अप्रैल की शाम लड़की बाहर निकली. उस समय आरोपी अपने एक दोस्त के साथ बाइक से लड़की की पीछा करने लगा. लड़की परिजन पहले से ही उसे पकड़ने के ताक में बैठे. उन लोगों ने मुख्य आरोपी को धर दबोचा और जमकर की पिटाई बाद में पुलिस में भी की शिकायत|देखिये विडियो किस तरह से इस लड़के को जूतों की माला पहना कर घुमाया जा रहा है…

 

2 of 2

loading...