भारत ने किया ब्राह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण, आखिर इस परीक्षण से किस को धमकी देना चाहता है भारत

भारत ने किया ब्राह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण,,,,

2313
Share on Facebook
Tweet on Twitter

इसकी एक खासियत ये भी है कि ये किसी भी गतिशील लक्ष्य को आसानी से निशाना बना सकती है. सतह पर मौजूद टॉरगेट को भी नष्ट करने में ये अचूक है. ये किसी भी शक्तिशाली रडार को धोखा देने में भी सक्षम है. ब्राह्मोस मिसाइल अमेरिका की टॉम-हॉक मिसाइल से दो गुना तेज बताई जाती है, मिसाइल ब्राह्मोस किसी भी परमाणु हमला करने में सक्षम है|

कम ऊंचाई से भी घातक हमला करना इसकी एक बड़ी खासियत है. ये दुनिया की एक ऐसी मिसाइल है जो झुकी हुई और वर्टिकल दोनों ही अवस्था में दागी जा सकती है. ब्राह्मोस के इस नए वर्जन का ये चौथा परीक्षण था. ब्राह्मोस मिसाइल सुखोई-30 फाइटर एयरक्राफ्ट और शिप से भी दागी जा सकती है.

2 of 2

loading...