Trending Now
अब्दुल को अपने ससुर पर थोडा सा शक हुआ तो उसने पुलिस को अपनी शिकायत में अब्दुल ने कहा कि उसकी शादी 5 महीनें पहले ही हुई है। लेकिन शादी के बाद भी बाप बेटी में नाजायज रिश्ता बना हुआ था। उसने बताया कि उसकी पत्नी और उसका ससुर अनवर अली काफी देर देर तक फोन पर बातें करते रहते थे, और उनकी बातों से नहीं लगता था जैसे की बाप-बेटी बातें कर रहे हों|
पुलिस ने अनवर अली पिता को गिरफ्तार कर लिया है और धारा 343 और 376 के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। और उसकी बेटी को अपने ही पिता की कैद से मुक्ति दिला दी है देखिये वो विडियो जिसमे बेटी ने किया बड़ा खुलासा….
loading...