Trending Now
फेसबुक के व्हाट्सएप अधिग्रहण के बाद लगातार नए-नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अभी खबर थी कि व्हाट्सऐप नंबर चेंज और लाइव लोकेशन से जुड़े नए फीचर ला रहा है और अब आप पसंदीदा चैट को अपने व्हाट्सऐप में टॉप पर रख पिन करके रख सकते हैं।
इस फीचर को अभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर टेस्ट किया जा रहा है। कंपनी जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर सकती है। इस फीचर की जानकारी सबसे पहले एंड्रॉयड पुलिस से मिली। इस फीचर में आप किसी चैट या ग्रुप चैट को पिन करके सबसे ऊपर रख सकते हैं और उसको इस्तेमाल कर सकते हैं|
क्या पिन फीचर डाटा के लिए होगा नुकसानदायक जानने के लिए आगे पढ़िए,,,
loading...