बीजेपी के अध्यक्ष और मोदी के खास कहे जाने वाले अमित शाह ने PM के लिए दिया ऐसा बयान के खुद मोदी हैरान।

अमित शाह का बड़ा बयान

7113
Share on Facebook
Tweet on Twitter

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि एमसीडी चुनावों में बंपर जीत पर बीजेपी का विजय पर्व है। उन्होंने कहा कि केवल एमसीडी चुनावों में जीत ही हमारा लक्ष्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्यकत्ताओं की मेहनत से विजय रथ आगे बढ़ रहा है, उनका लक्ष्य है देश की तरक्की|

शाह ने कहा कि एमसीडी चुनावों में जीत दिल्ली में सरकार बनाने की नींव है। शाह ने कहा कि जनता मौन रहने वाले पीएम से परेशान हो गई थी। जनता बोलने वाला पीएम चाहती थी। पीएम नरेंद्र मोदी चलते दौड़ते नहीं छंलाग लगाते हैं, पीएम नरेंद्र मोदी बोलते ही नहीं बल्कि अपना बोला कथन सिद्ध करके दिखाते हैं|

कौन करेगा अमित शाह को सम्मानित जानिए 

1 of 2

loading...