अब सिर्फ निंदा नहीं होगी -पाकिस्तान की इस शर्मसार हरकत के बाद PM मोदी ने लिया बड़ा फैसला ……अब भारत देगा ईट का जवाब पत्थर से…

अपनी बर्बादी खुद लिखेगा पकिस्तान|

2146
Share on Facebook
Tweet on Twitter

अल्पसंख्यक कार्य राज्यमंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने पाकिस्तान की सेना द्वारा दो भारतीय जवानों के शवों विकृत करने की घटना की कड़ी निन्दा करते हुए आज कहा कि भारतीय सेना इस घृणित कार्रवाई का उचित जवाब देगी। नकवी ने कहा कि इस तरह की घृणित कार्रवाई से पाकिस्तान अपनी तबाही की इबारत खुद लिख रहा है। ऐसा क्यूँ कर रहा है पाकिस्तान|

`

सेना से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सीमा पार से की गई गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी सेना ने गश्त कर रहे दो भारतीय जवानों पर घात लगाकर हमला किया और फिर उनके शव क्षत-विक्षत कर दिए की उन्हें पहचानना मुश्किल था|

आखिर कौन सी भाषा समझता है पकिस्तान

1 of 2

loading...