भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए PAK की 2 चौकियां उड़ाईं, 7 सैनिक मार गिराए

बीएसएफ के कॉन्स्टेबल राजेंद्र सिंह जख्मी हो गए। अब वे खतरे से बाहर हैं।

1835
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पाकिस्तान ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीजफायर वॉयलेशन किया। इसमें भारत के दो जवान शहीद हो गए। इसके बाद पाक आर्मी ने LoC पार कर शहीदों का शव के साथ बदसलूकी की और दो जवानों के सिर काट लिए। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की 2 चौकियों को उड़ा दिया। इन्हीं चौकियों ने पाक सैनिकों को कवर फायरिंग दी थी।

साथ ही भारतीय फोर्सेस ने 7 पाक सैनिकों को भी ढेर कर दिया। सेना के पास अब ये तीन ऑप्शन पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब दिया जाए। सेना आर्टिलरी, मिसाइल और लंबी रेंज के हथियारों से पाकिस्तानी पोस्ट पर जबरदस्त गोलाबारी कर सकती है।

1 of 4

loading...